जो देश के लिए मरने के लिए तैयार है हमेशा
सिपाही
उसे कोई मारता
काट के ले जाता है सर कोई
गरम पानी में उबलता प्रत्ररित करता है कोई भी
लूट ले जाता है उनके अस्त्र और शास्त्र
समझता नहीं कोई कुछ उन्हें
सोचना नहीं कोई भी ज्यादा....
परिवार कैसा है उनका और उनके बाद....
लेकिन
जो देश को लूट जमाना करते है पैसे
विदेशी बैंको में
उनके लिए सुरक्षा Z की दे देते है
झींक भी आजाये तो विदेशों से आते है डाक्टर
ऐसा क्यू है भारत माँ कि
तुम्हारे सच्चे बेटे भुगते है अपने
वतनपरस्ति कि सजा
पर जो वतनपरास्त नहीं
वो जीते है शहंशाह कि तरह.....
--------------------------------------->Infinity
No comments:
Post a Comment