हमेशा सपनें में आत है चाँद
हमें हमेशा सताता है चाँद
करवटें बदलता, ऊँघता सोता
हमेंशा यादो मे होता है चाँद।
सबसे प्यारा सबसे न्यारा
हमें तो बस वह भाता है चाँद।
माँ की ममता में,
बहन की चंचलता में,
भाई के लाड़ में
पिता के दुलार में
हमेशा-हमेशा बस होता है चाँद
गोरी की चूड़ियों मे
मंजिल की दूरियों में
आकाश के कलेजे में
सपने कि अंगड़ाइयों में
हमेशा ही अकेला चमकता है चाँद।
No comments:
Post a Comment