Tuesday, June 30, 2015

बड़े दरखातों को काट के गमलो मे पौधे लगा लिए







बड़े दरखातों को काट के
गमलो मे पौधे लगा लिए
जीते जागते पेड़ो का कत्ल कर
कंकरीट के जंगल बना लिए
भूख तो मिट जाती है दो रोटी से भी यारो
पर कागज बंडलों को दिल से लगा लिए
रोता रहा गरीब भूख से
और हमने ढकसोलों से पुण्य कमा लिए

--Infinity

No comments:

Post a Comment