Thursday, October 24, 2013

जिन्दगी के कश्म्कश भरे पन्ने में जब भी उतर के देखा

जिन्दगी के कश्म्कश भरे पन्ने में जब भी उतर के देखा
नजर आते है सिर्फ़ काले काले अक्षर
कोशिश करता हूं कि
काले काले अक्षरों के बीच फ़ैला उजाला देखू
पर नजर नहीं आता कुछ भी
जिन्दगी के सारी खुशियां जो तुम्हरे साथ चली गयी है।
कभी जिन्दगी के किसी पड़ाव पे मिलने से पहले बतान जरूर
तकि हम फ़िर खुश रहने के लिए कुछ समान जुटा ले।
तकि तुम्हे न लगे ऐसा कि हम तुम्हारे बिना अधुरे है।

---------------------------------------------------------->Infinity

No comments:

Post a Comment