Thursday, October 24, 2013

जिन्दगी के कश्म्कश भरे पन्ने में जब भी उतर के देखा

जिन्दगी के कश्म्कश भरे पन्ने में जब भी उतर के देखा
नजर आते है सिर्फ़ काले काले अक्षर
कोशिश करता हूं कि
काले काले अक्षरों के बीच फ़ैला उजाला देखू
पर नजर नहीं आता कुछ भी
जिन्दगी के सारी खुशियां जो तुम्हरे साथ चली गयी है।
कभी जिन्दगी के किसी पड़ाव पे मिलने से पहले बतान जरूर
तकि हम फ़िर खुश रहने के लिए कुछ समान जुटा ले।
तकि तुम्हे न लगे ऐसा कि हम तुम्हारे बिना अधुरे है।

---------------------------------------------------------->Infinity

कटते-फ़टते रिश्तों मे पैवंद लगा के दिल को खुश रखने की कोशिश करेंगे

कई रातें हमने है जग के बीताई
गरीबो के दुखड़े, अमीरो के सपनें
कुछ उसने सुनायी, कुछ हमने बताई
बहुत रात बीती, अब चलो करवटों में
किसी और रात मिलने की कोशिश करेंगे
कटते-फ़टते रिश्तों मे पैवंद लगा के
दिल को खुश रखने की कोशिश करेंगे
--------------------------------------------------> Infinity

Sunday, October 20, 2013

अगर हिमालय ही चोर हो जाए तो गंगा मैली होगी ही

अगर हिमालय ही चोर हो जाए तो गंगा मैली होगी ही...........
agar himalay hi chor ho jaaye to ganga maili hogi hi............
--------------------------------------------------------------------> Infinity

Saturday, October 19, 2013

Tu bhookha hai to bhookha rah galib.. humari to thali bhi chandi ki hai....

Tu bhookha hai to bhookha rah galib..
humari to thali bhi chandi ki hai....
--------------------------------------------->Infinity

Jindagi ke fukare hai hum to ...

Jindagi ke fukare hai hum to ...
hume to ye nahi pata kaun aacha hai
kaun bura chahat hai humara.............
----------------------------------------------------->Infinity

ऐ आदमजात क्या चीज बनाई है तुने ये शराब

बिनमतलब ही खुश हो जाता हूँ मै.....
ऐ आदमजात क्या चीज बनाई है तुने ये शराब.......
------------------------------------------------------------>Infinity

Saturday, October 5, 2013

हम भी मस्त रहे और आँखे भी सूखी रही

तुम्हारे फरेब ने हमारे आँखों को भी  फरेबी कर गई......
हम भी मस्त रहे और आँखे भी सूखी रही.............
------------------------------------------------------> Infinity