Wednesday, October 24, 2012

मैं गरीब मेरी फ़िक्र सिर्फ और सिर्फ मुझे

 

अगरबत्ती जला के कटोरे में

देवो का फोटो ले के

निकल पड़ते है सुबह-सुबह

जब दूसरे बच्चे स्कूल जाते है

क्योकि बाल मजदूरी गुनाह है

शायद भगवान के नाम पे ही सही

दे दे कुछ कि घर कि मदद हो जाए

पापा माँ कीमजदूरी के पैसे में कुछ जुड़ जाए

और हमारे परिवार के आधे पेट कुछ

और भर जाए.

बाल मजदूरी तो गुनाह है पर

भूखे पेट को गुनाह क्यों नहीं बनाता कोई?

No comments:

Post a Comment