Wednesday, March 7, 2012

होली है भाई होली है...















============================================
  होली है भाई होली है...
शैतानो की टोली है
रंग देंगे तुम्हे हर रंग से
और कहेंगे हम फिर से.

बुरा न मानो होली है....
शैतानो की टोली है.......

जम के रंग लगायेंगे
भंग की घूंट लगायेंगे.
मस्ती में जोर जोर से
सब से कह के आयेंगे
बुरा न मानो होली है
शैतानो की टोली है
============================================ 

No comments:

Post a Comment