Saturday, March 31, 2012

हम

 

image

हमारे घर के दरवाजे भी होते है चाँदी के

हमे क्या मतलब कि, तुम्हारे घर मे दीवार नहीं।

Thursday, March 29, 2012

हसीनायें



खुद भूल जाते है वो
और इल्जाम हमे देते है
ऐ खुदा हसीनों को ये,
कैसी अदा तुमने बक्सी है।

Saturday, March 17, 2012

गल्तियाँ


 

पता नहीं क्यू
करता हू गल्तियाँ इतनी
गलत ये नहीं की गल्तियाँ
करता हूँ मै
पर गलत ये की
गलतियों से नहीं
सीखता हूँ मै।

Wednesday, March 7, 2012

होली है भाई होली है...















============================================
  होली है भाई होली है...
शैतानो की टोली है
रंग देंगे तुम्हे हर रंग से
और कहेंगे हम फिर से.

बुरा न मानो होली है....
शैतानो की टोली है.......

जम के रंग लगायेंगे
भंग की घूंट लगायेंगे.
मस्ती में जोर जोर से
सब से कह के आयेंगे
बुरा न मानो होली है
शैतानो की टोली है
============================================