तुम सब ले लो मुझसे
मेरा कुछ भी तो नहीं है
मैं खाली हाथ ही तो आए था
कुछ नहीं था मेरे पास
कुछ नहीं होगा जब जाऊंगा
शायद तुम ले के जा सको
तो ले लो न जो चाहिए मुझसे
मुझे बस एक भरोषा दे दो
__Infinity
दुनियाँ सिर्फ़ ये देखती है कि मलाई कितनी मोटी है ये नहीं कि दूध कितना जला इसके लिए।
कभी कुछ भी अच्छा लगता है
कभी कुछ भी नहीं
ये मन है या मौसम
मालूम नहीं
__Infinity