Wednesday, June 15, 2016
अच्छे मौसमों मे तो हर बात अच्छी होती है
तूफानो मे ही मांझी का पता चलता है
वरना अच्छे मौसमों मे तो हर बात अच्छी होती है
__Infinity
Monday, June 13, 2016
रिश्ते की कशक बाँकी है
रिश्ते की कशक बाँकी है
गुजरना इधर से तो कर जाना वापिस
Infinity__
धरती माँ का गला दबा रहे है
सजीब पेड़ को काट कर
निर्जीव कंकरीट के जंगल बना रहे है
हर रोज एक किस्त
अपने धरती माँ का गला दबा रहे है
__Infinity
____________________________________________________
________________________________________
_____________
___
Thursday, June 9, 2016
कोई खाने के लिए मरता है यहाँ कोई खा के मर जाता है
शर्ट के पवंदो में नजर आती है औकात हमारी
कोई खाने के लिए मरता है यहाँ कोई खा के मर जाता है
__Infinity
Wednesday, June 8, 2016
शर्ट के पेवंद में नजर आती है औकात हमारी
खर्च नाम का गुंडा हर महीने लूट लेता है इज्जत तनख्वा नाम की अवला की
__
Infinity
खुशिओं से कीमती हो गया पैसा
खुशिओं से कीमती हो गया पैसा
हाय राम ये दिन दिखा रहा है जाने कैसा
__Infinity
Wednesday, June 1, 2016
सहंशाह हो गया मिल के तुझ से
मेरा वजूद तुझ से है
तू है तो मैं कामिल हूँ
फकीर था हुआ यू अब कि
सहंशाह हो गया मिल के तुझ से
__Infinity
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)