Wednesday, March 30, 2016

मासूम बेईमानीयाँ

तेरी मासूम बेईमानीयाँ खूबसूरत है इतनी
हजार ईमानदार कुर्बान क्यूँ न करे हम ....

 __Infinity

ये बीमारी भी सोंच की ही मारी है

सोंच सोंच पे भरी है
 ये बीमारी भी सोंच की ही मारी है .....

 __Infinity

मासूमो के खू से प्यास नहीं बुझाते

शराब पीने वाले अच्छे होते है जनाव
 मासूमो के खू से प्यास नहीं बुझाते
खुद को जलाते है
और खुश भी हो लेते है बहुत ...

 __Infinity

Tuesday, March 29, 2016

आदतें

आदतें बहुत सी बदल दी हमनें
तंग जूतों की तरह काटने लग गई थी ....

__Infinity

Sunday, March 27, 2016

चाँद लेकर साथ मे अपने फिर से मिलने आऊँगा


एक बार फिर मैं तेरी रात चुराने आऊँगा
साथ साथ तेरे दिन को साथ घुमाने आऊँगा
दूर हो गया तो क्या फिर
चाँद लेकर साथ मे अपने 
फिर से मिलने आऊँगा ...
__Infinity

Tuesday, March 22, 2016

दीवारें बोलती है पेंट से अब यहाँ

दीवारें बोलती है पेंट से अब यहाँ
रिश्ते सारे चुप बहुत चुप है इस घर के अंदर ....

__Infinity

Sunday, March 20, 2016

भाई अब उसके स्कूल जाते है रोज


वो लड़की अकेली खेलती है घर के बर्तनो से अब 

भाई अब उसके स्कूल जाते है रोज ... 
 __Infinity

Tuesday, March 15, 2016

जिंदगी दौड़ती है अपने रफ़्तार से


जिंदगी दौड़ती है अपने रफ़्तार से 
बच्चे लगे है रोटी की जुगाड़ में
पेट तो भर लेते है खुद ही ये
बहुतो की रोटियां सिक जाती है इनके नाम से
__Infinity

बच्चे लगे है रोटी की जुगाड़ में⁠⁠⁠⁠


दुनिया लगी है चीखो-पुकार में
बच्चे लगे है रोटी की जुगाड़ में⁠⁠⁠⁠

__Infinity



Monday, March 14, 2016

सरहद कि रक्षा करने वाला कोई निर्जीव लौटा है

पड़ोस मे छाया है सन्नाटा
चुप रहो चुप रहो
कि सरहद कि रक्षा करने वाला
कोई निर्जीव लौटा है

__Infinity

कई किसान लटक जाते है फंदे से .





















बेमौसम बारिशों मे
जब चाय और पकौड़ो की सोचते हो तुम
कई किसान लटक जाते है फंदे से __Infinity

Sunday, March 13, 2016

Saturday, March 5, 2016

कुछ नहीं बहुत कुछ नहीं सब कुछ

कुछ दिन पहले हुई है मुलाकात तुझसे
मिलेंगे तो बताएँगे कि क्या तू है मेरे लिए ।।।

__Infinity

आदतें

तेरे लिए छोड़ देते दुनिया हम भी
मैंने नहीं आदतों ने मांग लिया वक्त हमारा।।।

__Infinity...

ख्वाइशें

जिंदगी बीत गई शिकायतों में
कभी जान न पाये शिकायतों की खव्वाइस ।।।

__Infinity

मतलबी

यूँ है नहीं हुआ तुम्हारा सफ़र उम्दा
बहुत लोगो की हड्डियां गली है तेरे मंजिल के पीछे

__Infinity

पल

तेरा पल तेरे साथ ही था
मेरा मेरे साथ रहा
हुआ यूँ
कि तू बेवफा हुआ
और मैं हमनवा ही रहा

__Infinity

Friday, March 4, 2016

तेरा असर अब यूँ है हम पे




तेरा असर अब यूँ है हम पे
चेहरा सामने होता है तेरा हर एक हिचकी के बाद