Saturday, October 31, 2015
खमखा मर गया बीच मे मोहब्बत बेचारा
तुम भी जिंदा रहे
और जीते रहे हम भी
खमखा मर गया
बीच मे मोहब्बत बेचारा ...
--Infinity
Thursday, October 29, 2015
एक गरीब के भूखे पेट का चिल्लाना
पैसे की मूक आवज हर कोई सुन लेता है यहाँ
एक गरीब के भूखे पेट का चिल्लाना
किसी के कानो तक जाता नहीं
--Infinity
Wednesday, October 28, 2015
सच ले के बैठे रहे बाजार मे बहुत देर तक झूठ बिकती रही धरल्ले से ....
सच ले के बैठे रहे बाजार मे बहुत देर तक
झूठ बिकती रही धरल्ले से ....
Monday, October 19, 2015
कश्मीरी पंडितो के खून से लिखा गया था बर्बरता का इतिहास
कश्मीरी पंडितो
के खून से
लिखा गया था बर्बरता का इतिहास
आज तक कुछ लोग
धर्मनिरपेक्षता की आड़
का
रबड़ ले के घूम रहे है
सबूत मिटाने के लिए ॥
Monday, October 5, 2015
क्या नेता जी
क्या नेता जी : आपको अपने महलों की खिड़कियों से भूखे पेट, गर्मी बरसात जाड़े मे जलते भिंगते ठिठुरते बदन नहीं नजर आते उन्होने ही तो अंगूठा लगा के भेजा था महल मे आपके?
--Infinity
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)