Thursday, May 21, 2015

फूलों ने पत्थरो को घायल कर दिया, क्या करे जनाब ऐसा ही जमाना है ॥

फूलों ने पत्थरो को घायल कर दिया, क्या करे जनाब ऐसा ही जमाना है ॥ 

आज फोन आया बैंक से पूछ रहे थे सर लोन ले लीजिये

आज फोन आया बैंक से पूछ रहे थे सर लोन ले लीजिये मैंने कहा मुझे तो अभी नहीं चाहिए लेकिन मेरे जान पहचान का एक किसान है उसे चाहिए ... फोन कट गया ...
--Infinity

Friday, May 15, 2015

पापा .... माँ .... पापा ...

माँ तुम तो रो लेती हो जब याद आती होगी मेरी
पापा तो रो भी नहीं पाते होंगे
माँ तुम तो खाना बनती होगी तो याद आती होगी मेरी खाने के लिए जिद्द
पापा तो याद भी नहीं कर पाते होंगे खाते समय
अपने प्लेट की अच्छी चीजें मेरे प्लेट मे डाल के लिए मन मे सोंचते होंगे
पर प्लेट तो मिलती नहीं होंगी
तुम तो बोल देती हो फोन पर सब कुछ
अपना दुख अपना सुख
पापा पुछते है मेरी तकलीफ़े सिर्फ
पूछते है कुछ भी हो तो बता देना
महीने के आखिरी मे जब पैसे खत्म हो जाते है
और मांग लेता हूँ मैं जब बजट का आखिरी हिस्सा पापा से
तो पता नहीं कैसे चलते होंगे घर
किससे मांगते होंगे उधार
माँ तुम तो सुन भी लेती हो कह भी देती हो
पापा तो सिर्फ सुन लेते है
कुछ बताते नहीं है
कितनी बुरी बात है माँ कि
तुम तो रख लेती हो अपना सर मेरे कंधो पर
पर पापा रख नहीं पाते
हमेशा क्यू मजबूत दिखाना पड़ता है उनको
तकलीफ तो उन्हे भी होती होगी न
माँ तुम तो महान हो
पर पापा तो दिख ही नहीं पते है महान
वो पूरी दुनिया कि ज़िम्मेदारी उठाय
चलते रहते है लगातार
कुछ कहते भी नहीं
तुम तो कह भी लेती हो सुन भी लेती हो
पापा कह नहीं पाते है कुछ
मजबूत रहना पड़ता है उन्हे
चलना सिखाया है माँ
और उन्होने खड़ा रहना सिखाया है माँ
पापा तो बता भी नहीं पाते है दुख अपना
माँ महान तुम भी हो महान वो भी है माँ
पर
तुम रो लेती होगी जब मेरी याद आती होगी
वो तो रो भी नहीं पते होंगे माँ ...
ख्याल रखना अपना भी और उनका भी माँ
तुमसे तो कह लेता हूँ सब
उनसे तो कह भी नहीं पता माँ
माँ ख्याल रखना अपना भी
और उनका भी ..................

---Infinity

Thursday, May 14, 2015

आज यूं मेहरबान हुए जाते है वो

आज यूं मेहरबान हुए जाते है वो
न जाने कौन सा मतलब निकालना है आज ...

--Infinity

Friday, May 8, 2015

Tuesday, May 5, 2015

Monday, May 4, 2015

आप बैंक अकाउंट मे रक्खे पैसे से अमीर तो हो सकते है लेकिंग आपके दिल कैसा है उससे आप महान बनाते है ...

आप बैंक अकाउंट मे रक्खे पैसे से अमीर तो हो सकते है लेकिंग आपके दिल कैसा है उससे आप महान बनाते है ...