Wednesday, April 29, 2015
बच्चे थे हम बच्चे ही रह गए लोग बड़े हुए बहुत बड़े हो गए
बच्चे थे हम बच्चे ही रह गए
लोग बड़े हुए बहुत बड़े हो गए
-Infinity
Friday, April 24, 2015
सोएँगे ... सो जाएंगे अभी तो पूरी उम्र बाकी है ... --Infinity
सोएँगे ... सो जाएंगे
अभी तो पूरी उम्र बाकी है ...
--Infinity
कोई तो है जो मोहब्बत करता है हमे वरना यूं ही न जिये जाते हम .... ---Infinity
कोई तो है जो मोहब्बत करता है हमसे भी
वरना यूं ही न जिये जाते हम ....
---Infinity
Saturday, April 18, 2015
मुझसे बड़ा मिल गया होगा तुम्हें कोई लेकिन याद रखना की मैं बनूँगा ऐसा कि किसी सीढ़ी से पाहुच न पाओगे मुझ तक ... -- Infinity
मुझसे बड़ा मिल गया होगा तुम्हें कोई लेकिन याद रखना
की मैं बनूँगा ऐसा कि
किसी सीढ़ी से पाहुच न पाओगे मुझ तक ...
-- Infinity
कोई मिलता नहीं मुझ जैसा मुझको यहाँ करू क्या बता दो तुम ही मुझे --Infinity
कोई मिलता नहीं मुझ जैसा मुझको यहाँ
करू क्या बता दो तुम ही मुझे
--Infinity
मैंने कहा तो था पर सुना नहीं था तूने जब तूने सुना तो कहा नहीं था कुछ मैंने .... -Infinity
मैंने कहा तो था पर सुना नहीं था तूने
जब तूने सुना तो कहा नहीं था कुछ मैंने ....
-Infinity
Saturday, April 4, 2015
इतने मुद्दे न होते दरमियान हमारे
काश तुम आंखो की बोली समझ पाते
इतने मुद्दे न होते दरमियान हमारे ॥
--Infinity
Friday, April 3, 2015
भर पेट सुगंध..
पड़ोस मे बन रहा है छप्पन भोग
रोड पर ठंढ मे ठिघूरता भिखारी ने भी खा लिए
भर पेट सुगंध....
--Infinity
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)