Wednesday, April 29, 2015

Saturday, April 18, 2015

मुझसे बड़ा मिल गया होगा तुम्हें कोई लेकिन याद रखना की मैं बनूँगा ऐसा कि किसी सीढ़ी से पाहुच न पाओगे मुझ तक ... -- Infinity




मुझसे बड़ा मिल गया होगा तुम्हें कोई लेकिन याद रखना
की मैं बनूँगा ऐसा कि
किसी सीढ़ी से पाहुच न पाओगे मुझ तक ...

-- Infinity

कोई मिलता नहीं मुझ जैसा मुझको यहाँ करू क्या बता दो तुम ही मुझे --Infinity

कोई मिलता नहीं मुझ जैसा मुझको यहाँ
करू क्या बता दो तुम ही मुझे
--Infinity

मैंने कहा तो था पर सुना नहीं था तूने जब तूने सुना तो कहा नहीं था कुछ मैंने .... -Infinity

मैंने कहा तो था पर सुना नहीं था तूने 
जब तूने सुना तो कहा नहीं था कुछ मैंने .... 
-Infinity

Saturday, April 4, 2015

इतने मुद्दे न होते दरमियान हमारे






काश तुम आंखो की बोली समझ पाते
इतने मुद्दे न होते दरमियान हमारे ॥
--Infinity

Friday, April 3, 2015

भर पेट सुगंध..

पड़ोस मे बन रहा है छप्पन भोग
रोड पर ठंढ मे ठिघूरता भिखारी ने भी खा लिए
भर पेट सुगंध....
--Infinity