Wednesday, December 17, 2014

खुदा के बंदो ने ही खुदा के बच्चो को मारा है




खुदा के बंदो ने ही खुदा के बच्चो को मारा है 
ऐ खुदा तू है गर कही तो जमी पर आ
की देख तेरे बच्चे खेलने की उम्र मे 
गोलियां खा रहे है 
--Infinity

दुनियाँ में सबकुछ ढूंढना आसान है मुश्किल तो है अपनी गलती ढूंढना जो जीतनी जल्दी मिले इंसान के लिए उतना ही अच्छा

दुनियाँ में सबकुछ ढूंढना आसान है मुश्किल तो है अपनी गलती ढूंढना जो जीतनी जल्दी मिले इंसान के लिए उतना ही अच्छा ।।

क्या खुदा भी यू बेमौत मरता है




क्या खुदा भी यू बेमौत मरता है 
लोग कहते है की मासूम बच्चो मे खुदा बसता है....
----Infinity

Monday, December 1, 2014

पूरी रात मोटी रज़ाई मे ठंढ लगती रही ....






कल रात गुजरते हुए उस चौक पर
ठिठुरते हुए 2 बच्चो एक माँ को देखा था
पूरी रात मोटी रज़ाई मे
ठंढ लगती रही ....
.........Infinity