नई किताबों की खुशबू आई है कहीं से
लगता है फिर कोई
बच्चा जिल्द चढ़ा रहा है किताबों पर
पेंसिल के छिलको की फूल बना देखा कहीं
नए टिफिन बॉक्स दिखा है घर पर
लगता है फिर एक नहीं पीढ़ी
पढ़ने की कोशिश मे है
स्कूल की घंटियो की आवाज आई कहीं से कानो मे
स्कूल बस दिखा है घर के सामने
लगता है फिर एक बार कोई बच्चा
स्कूल की खोज मे निकला है
दुनिया की रस्मों को निभाने निकला है॥
---------Infinity
इस राखी हर बहन कहे अपने भाई से की मेरी रक्षा के साथ भाई वादा करो कि किसी अकेली लड़की को गलत नजर से नहीं देखोगे उसकी भी मदद करोगे सुरक्षित घर पाहुचने मे .... मुझे पैसे नहीं चाहिए राखी के बदले मुझे कोई गिफ्ट नहीं चाहिए बस एक वादा चाहिए कि आप किसी कि अस्मत नहीं लूटोगे किसी और कि बहन को बेआबरू नहीं करोगे ॥ भाई बस राखी के बाड़ेले यही चाहिए कि हर के अवला मे मुझे देखोगे..... भाई वादा करदों राखी पे आज .....